today gold rate: 2900 रुपए महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें एक तोला गोल्ड की क्या है कीमत

today gold rate: 2900 रुपए महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें एक तोला गोल्ड की क्या है कीमत

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 10:57 AM IST

इस्लामाबाद: today gold rate भारत में धनतेरस से दिवाली के 5 दिनों के त्योहार की शुरुआत हो गई है। जिसके बाद आज दीपो का त्योहार दिवाली का मनाया जा रहा है। दिवाली के त्योहार को देखते हुए सार्राफा बाजार सज कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। वहीं इस सीजन जमकर सोने चांदी की खरीदी हो रही है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आभूषण के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप भी पाकिस्तान में रहते हैं और आप सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महांगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। यहां सोने चांदी के दामों में जबदस्त इजाफा हुआ है।

Read More: Ayodhya Deepotsav 2024: सरयू तट पर 1121 वेदाचार्यों ने पहली बार की आरती, बनाया नया रिकॉर्ड 

today gold rate पाकिस्तान में 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत 2,900 रुपये बढ़कर 287,900 रुपये पर बिक रहा है, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 285,000 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 2,486 रुपये बढ़कर 244,342 रुपये से 246,828 रुपये पर पहुंच गई, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 223,980 रुपये से बढ़कर 226,259 रुपये पर पहुंच गई।

Read More: Deepotsav In Ayodhya: 25 लाख दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी, फिर बना विश्व कीर्तिमान 

प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,350 रुपये और 2,872.08 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमत 29 डॉलर बढ़कर 2,755 डॉलर से 2,784 डॉलर पर पहुंच गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो