today gold rate (22 carat): 24 carat gold price by 2 lakh 60 thousand rupees across in country

Today Gold Price Latest News: सोने के दामों ने लगाई आग, एक ही बार में इतने रुपए की बढ़ोतरी, चांदी के दामों में भी ताबड़तोड़ इजाफा

today gold rate (22 carat): सोने के दामों ने लगाई आग, एक ही बार में इतने रुपए की बढ़ोतरी, चांदी के दामों में भी ताबड़तोड़ इजाफा

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2024 / 10:35 AM IST
,
Published Date: August 22, 2024 10:35 am IST

कराची: today gold rate (22 carat) आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज रेवती नक्षत्र में इन पांच राशियों पर बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, बनेंगे बिगड़े काम, पूरी होगी हर इच्छा 

today gold rate (22 carat) पाकिस्तान में सोने की कीमतों में बुधवार को भी तेजी जारी रही और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही इसने नया रिकॉर्ड बनाया। स्थानीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति तोला 300 रुपये बढ़कर 261,000 रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले एक महीने में तीसरा रिकॉर्ड है।

Read More: Indians Without Visa Countries: अब भारतीय बिना वीजा कर सकेंगे इस खूबसूरत देश का दीदार, खुद किया ऐलान, 34 और देशों को भी दी छूट

ऑल पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 257 रुपये बढ़कर 223,765 रुपये पर पहुंच गई। इस बीच, चांदी की कीमतें 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रहीं। मंगलवार को सोने की कीमतें 700 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 260,700 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गई थीं। वैश्विक स्तर पर, बुधवार को सोने की कीमत स्थिर रही और एपीजीजेएसए ने 20 डॉलर के प्रीमियम के साथ 2,512 डॉलर प्रति औंस की दर दर्ज की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers