Today Gold Price Latest News: today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country

Today Gold Price Latest News: आम जनता को तगड़ा झटका, 2 लाख 60 हजार रुपए पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव

today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country: 2 लाख 60 हजार रुपए पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 1:39 pm IST

इस्लामाबाद: today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया रक्षा बंधन का तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल 

today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country पिछले सत्र में गिरावट के बाद, सोमवार को पाकिस्तान में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के अनुरूप यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में प्रति तोला सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 260,700 रुपये हो गई।

Read More: गणेश जी की कृपा से आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, कारोबार में मुनाफा होने से बरसेगा पैसा ही पैसा 

ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) ने बताया कि 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये की तेजी के बाद 223,508 रुपये पर बिकी। सोमवार को सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के बाद 260,000 रुपये पर पहुंच गई।

Read More: George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद 

मंगलवार को सोने की वैश्विक कीमत में मामूली उछाल आया। एपीजीजेएसए ने कहा कि दिन में 10 डॉलर की तेजी के बाद सोने की कीमत 2,512 डॉलर प्रति औंस (20 डॉलर के प्रीमियम के साथ) पर पहुंच गई। एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers