Today Gold price। Image Credit: File Image
कराची: त्योहारी सीजन के चलते भारत में सोने-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। त्योहारों के चलते सोने की मांग बढ़ने के साथ ही कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि भारत में ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, पाकिस्तान का हाल तो भारत से भी बदतर है। यहां सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है, जिससे ग्राहक और कारोबारी दोनों ही परेशान हो गए हैं।
पाकिस्तान के कई शहरों में 24 कैरेट सोने का प्रति तोले की कीमत 317,350 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सर्राफा एसोसिएशन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि एक दिन में 2,550 रुपये की बढ़ोतरी के बाद प्रति तोला कीमत 317,350 रुपये पर पहुंच गई, जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया, जो 2,186 रुपये बढ़कर 272,076 रुपये पर बंद हुई।
आपकों बता दें कि सोने की कीमतें पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई, जिससे चल रहे व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक बाजार अनिश्चितताओं के बीच एक सुरक्षित आश्रय परिसंपत्ति के रूप में इसकी भूमिका मजबूत हुई। इसके कारण सोना इस साल 13 सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के रास्ते पर है।