नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपए के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपए की गिरावट के साथ 44,760 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 1,847 रुपए लुढ़ककर 67,073 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था।
Read More: मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , ‘सुशासन’ पर सरकार का जोर
सोने-चांदी की कीमतों को देखें तो 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत 57,008 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। तब से इस कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
वहीं, चांदी 7 अगस्त 2020 को 77,840 रुपए प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपए कम होकर 67,419 रुपए पर पहुंच गई है। अब हालांकि, अब हर दिन गिरती कीमतों के कारण ज्यादातर निवेशक इस ऊहापोह में हैं कि उन्हें गोल्ड में निवेश करना चाहिए या कुछ और इंतजार करना चाहिए। वहीं, कुछ निवेशक अपने पास मौजूद गोल्ड को बेचने या रोक कर रखने को लेकर उलझन में हैं।
Read More: जॉन अब्राहम का न्यूड अवतार, सोशल मीडिया में शेयर किया हॉट फोटो, देखें..