हरित हाइड्रोजन के निर्माण, खुदरा बुनियादी ढांचा स्थापित करने को तेल कंपनियों से बात कर रही टीकेआईएल

हरित हाइड्रोजन के निर्माण, खुदरा बुनियादी ढांचा स्थापित करने को तेल कंपनियों से बात कर रही टीकेआईएल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 06:01 PM IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) टीकेआईएल इंडस्ट्रीज ने स्विट्जरलैंड की कंपनी सोहीटेक एसए में हिस्सेदारी हासिल की है। इससे उसे सौर ऊर्जा से सीधे हरित हाइड्रोजन के उत्पादन की प्रौद्योगिकी तक पहुंच मिल जाएगी।

टीकेआईएल (पूर्व में थाइसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक भाटिया ने मंगलवार को कहा कि कंपनी दबावयुक्त हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकती है और वाहनों में ईंधन भरने और भंडारण के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना भी कर सकती है।

भाटिया ने कहा, “हम पहले से ही ओएमसी (तेल विपणन कंपनियों) के साथ बातचीत कर रहे हैं और हम हाइड्रोजन आधारित खुदरा सुविधा कैसी होगी, इस पर अपना पहला प्रस्ताव दे रहे हैं।”

भाटिया ने कहा कि वाहन कंपनियों ने पहले ही हाइड्रोजन पर वाहन चलाने के लिए आवश्यक इंजन बना लिए हैं। उन्होंने एक जापानी वाहन विनिर्माता कंपनी द्वारा व्यावसायिक रूप से पेश किए गए एक विशेष मॉडल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसके उपयोग से भारी वाहनों को भी लाभ होगा।

भाटिया ने स्विस कंपनी में खरीदी गई हिस्सेदारी या भारत में प्रौद्योगिकी के लिए विशेष अधिकार खरीदने के लिए निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया।

सोहीटेक के संस्थापक और सीईओ सौरभ टी ने कहा कि यह एक परिपक्व प्रौद्योगिकी है, जिसका परीक्षण चार वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने इसे पौधों द्वारा ऑक्सीजन उत्पन्न करने के लिए की जाने वाली प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समान बताया।

भाषा अनुराग रमण

रमण