टाइटन की आमदनी पहली तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ी, 61 नई दुकानें खोलीं

टाइटन की आमदनी पहली तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ी, 61 नई दुकानें खोलीं

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 07:41 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 07:41 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) आभूषण और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन की एकल आधार पर आय वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नौ प्रतिशत रही है।

टाटा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अप्रैल-जून तिमाही में 61 नई दुकानें खोली हैं। इससे उसकी दुकानों की कुल संख्या 3,096 हो गई।

टाइटन के कुल कारोबार में आभूषण खंड की हिस्सेदारी लगभग तीन-चौथाई है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इस खंड में घरेलू बाजार में नौ प्रतिशत वृद्धि रही और कंपनी ने आभूषण की 34 दुकानें खोलीं।

कंपनी ने कहा, “अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में (तनिष्क सेकेंडरी बिक्री) दहाई अंक की वृद्धि देखी गई। हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों और उनकी निरंतर मजबूती ने उपभोक्ता मांग पर असर डाला।”

इसके अलावा, इस तिमाही में शादी के दिन कम रहे और कुल मिलाकर धारणा पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में ‘अपेक्षाकृत कमजोर’ रहीं।

कंपनी ने कहा कि घड़ियां एवं पहनने योग्य वस्तुओं (डब्ल्यू एंड डब्ल्यू) का घरेलू कारोबार जून तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा अनुराग रमण

रमण