टाइटन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 23.1 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये

टाइटन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 23.1 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) प्रमुख आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये रहा है।

टाइटन ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 916 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 25.82 प्रतिशत बढ़कर 13,473 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 10,708 करोड़ रुपये रही थी।

सितंबर तिमाही में टाइटन की कुल आय 15.83 प्रतिशत बढ़कर 14,656 करोड़ रुपये हो गई।

तिमाही के दौरान टाइटन का आभूषण कारोबार 15.25 प्रतिशत बढ़कर 12,771 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय