Senior Citizens Ticket Concession: सीनियर सिटीजन के ल‍िए खुशखबरी… फिर बहाल हो सकती है रेल किराए में म‍िलने वाली छूट!

Senior Citizens Ticket Concession: सीनियर सिटीजन के ल‍िए खुशखबरी... फिर बहाल हो सकती है रेल किराए में म‍िलने वाली छूट!

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 06:20 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 06:22 PM IST

Senior Citizens Ticket Concession: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अक्सर अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिशों में लगा रहता है। हालांकि की कभी-कभी किसी कारणवश रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना भी सरना पड़ता है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आपके पर‍िवार में सीन‍ियर स‍िटीजन हैं या आप खुद इस कैटेगरी में आते हैं और ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। कोव‍िड महामारी के दौरान रेलवे की तरफ से बंद की गई क‍िराये में छूट को सरकार की तरफ से फ‍िर से शुरू क‍िया जा सकता है।

Read more: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने जारी किया नया कॉलिंग फीचर, अब चुटकियों में हो जाएगा आपका काम आसान 

सीनियर सिटीजन को फिर मिलेगी किराए में छूट!

बता दें कि मोदी सरकार 3.0 अपना पहला यूनियन बजट 2024-25 पेश करने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को रेल किराये में मिलने वाली छूट चार साल बाद बहाल की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस छूट को एसी कोच की बजाय केवल स्लीपर क्लास के ल‍िए बहाल करने पर चर्चा चल रही है। बता दें कि रेलवे क‍िराये में छूट केवल उन्हीं सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेगी जो इसे लेना चाहेंगे।

Read more: BSA Gold Star 650: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही ब्रिटिश ब्रांड की ये धांसू बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स 

पहले मिलती थी 50 प्रत‍िशत तक की छूट 

इस सुव‍िधा का लाभ पाने के लिए वरिष्ठ नागरिक को ट‍िकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फॉर्म में छूट वाले कॉलम को भरना होगा। इतना ही नहीं इस छूट को हर यात्री के ल‍िए साल में दो या तीन बार देने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है। बता दें कि कोव‍िड के पहले के न‍ियमानुसार सीन‍ियर स‍िटीजन को जनरल, एसी और स्‍लीपर कोच में यात्रा करने पर 50 प्रत‍िशत तक की छूट दी जाती थी।

Read more: Milk Price Hike: महंगाई की मार… एक बार फिर बढ़े दूध के दाम, कल से लागू होंगे नए रेट 

COVID महामारी के बीच बंद हुई थी छूट 

मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के समय भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी थी। इससे पहले ट्रेन में सफर करने के दौरान टिकट किराए में वरिष्ठ महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ पुरुष और ट्रांसजेंडर नागरिकों को 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। लेकिन, इस छूट के बंद होने के बाद से ही वरिष्ठ नागरिकों को भी बाकी आम यात्रियों की तरह पूरा ट्रेन किराया देना पड़ रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp