मुंबई: कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, शौक पूरा करने की चाहत में इंसान सारी हदें पार कर जाते हैं। दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नोटों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है।
Read More: दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, अचानक आ धमकी पत्नी, फिर….
दरअसल ई कॉमर्स वेबसाइट क्विकर पर जिस सिक्के की डिटेल दी गई है, वह 2 रुपए के सिक्के हैं और उनके पीछे भारत का नक्शा बना हुआ है। ये सिक्के 1990, 1992, 1994 और अन्य वर्षों में बनाए गए सिक्के थे। क्विकर पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है। इस खास सिक्के के पीछे भारत का नक्शा और उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा बना हुआ है। इसके बगल में अंग्रेजी में National Integration और हिंदी में राष्ट्रीय एकता मुद्रित होना चाहिए। इस सिक्के की कीमत क्विकर पर रुपए बताई जा रही है।
Read More: नोरा फतेही ने फिर मचाया तहलका, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, जमकर वायरल हो रही तस्वीर
RBI की हिदायत को रखें ध्यान
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।