JP Power Share Price Target 2025: बजट 2025 के बाद 16 रुपए तक आ गए इस कंपनी के शेयर / Image Source: Symbolic
मुंबई: JP Power Share Price Target 2025 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसके बाद से शेयर बाजार में भूचाल देखने को मिला। बजट 2025 जारी होने के बाद जहां कुछ शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया तो कुछ शेयर्स ऐसे गिरे की निवेश करने वाले तबाह हो गए। लेकिन इस बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स यानी जेपी पावर ने शनिवार 1 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 26.7% तक गिर गया और यह 126.68 करोड़ रुपए रह गया।
JP Power Share Price Target 2025 नियामक फाइलिंग के अनुसार, 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 172.85 करोड़ रुपए का था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल आय घटकर 1,256.63 करोड़ रुपए रह गई। बात करें बीते कारोबारी दिन की तो जेपी पावर के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक गिरकर 15.80 रुपए तक आ गया। हालांकि निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी के शेयर ने एक महीने के भीतर 10 प्रतिशत की ग्रोथ की है। लेकिन अगर साल भर के आंकड़ों को देखें तो कंपनी के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट भी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपए से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। 4 जनवरी 2008 को कंपनी के शेयर 138 रुपए पर थे। इस दौरान यह शेयर 88% तक गिर गया है।
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड हम एक भारतीय बिजली कंपनी हैं, जिसकी स्थापना 21 दिसंबर, 1994 को हुई थी। पिछले महीने पूंजी बाजार नियामक सेबी ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स, इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेन जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों पर कंपनी के वित्तीय विवरणों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए कुल 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सेबी ने जिन अन्य अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें कंपनी के चेयरपर्सन मनोज गौड़, कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार शर्मा और प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी आर के पोरवाल और पूर्व पूर्णकालिक सदस्य एम के वी रामा राव शामिल थे। सेबी ने अपने 89 पृष्ठ के आदेश में कहा कि उन्हें 45 दिनों के भीतर जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया गया था।