JP Power Share Price Target 2025: बजट 2025 के बाद 16 रुपए तक आ गए इस कंपनी के शेयर, जानिए कल कैसी रहेगी चाल? निवेश करने से पहले देख लें आंकड़े

JP Power Share Price Target 2025: बजट 2025 के बाद 16 रुपए तक आ गए इस कंपनी के शेयर, जानिए कल कैसी रहेगी चाल? निवेश करने से पहले देख लें आंकड़े

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 02:19 PM IST
JP Power Share Price Target 2025: बजट 2025 के बाद 16 रुपए तक आ गए इस कंपनी के शेयर / Image Source: Symbolic

JP Power Share Price Target 2025: बजट 2025 के बाद 16 रुपए तक आ गए इस कंपनी के शेयर / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 126.68 करोड़ रु. रह गया
  • शेयर 2% गिरकर 15.80 रु. पर पहुंचा
  • सेबी ने जेपी पावर और शीर्ष अधिकारियों पर 54 लाख रु. का जुर्माना लगाया

मुंबई: JP Power Share Price Target 2025 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसके बाद से शेयर बाजार में भूचाल देखने को मिला। बजट 2025 जारी होने के बाद जहां कुछ शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया तो कुछ शेयर्स ऐसे गिरे की निवेश करने वाले तबाह हो गए। लेकिन इस बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स यानी जेपी पावर ने शनिवार 1 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 26.7% तक गिर गया और यह 126.68 करोड़ रुपए रह गया।

Read More: Railway Recruitment:10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी करने का मौका, यहां अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

JP Power Share Price Target 2025 नियामक फाइलिंग के अनुसार, 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 172.85 करोड़ रुपए का था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल आय घटकर 1,256.63 करोड़ रुपए रह गई। बात करें बीते कारोबारी दिन की तो जेपी पावर के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक गिरकर 15.80 रुपए तक आ गया। हालांकि निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी के शेयर ने एक महीने के भीतर 10 प्रतिशत की ग्रोथ की है। लेकिन अगर साल भर के आंकड़ों को देखें तो कंपनी के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट भी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपए से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। 4 जनवरी 2008 को कंपनी के शेयर 138 रुपए पर थे। इस दौरान यह शेयर 88% तक गिर गया है।

Read More: Delhi Election 2025 : ‘वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके..’ आने वाला है विकास का नया बसंत, PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए AAP को घेरा 

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड​​ हम एक भारतीय बिजली कंपनी हैं, जिसकी स्थापना 21 दिसंबर, 1994 को हुई थी। पिछले महीने पूंजी बाजार नियामक सेबी ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स, इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेन जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों पर कंपनी के वित्तीय विवरणों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए कुल 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सेबी ने जिन अन्य अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें कंपनी के चेयरपर्सन मनोज गौड़, कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार शर्मा और प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी आर के पोरवाल और पूर्व पूर्णकालिक सदस्य एम के वी रामा राव शामिल थे। सेबी ने अपने 89 पृष्ठ के आदेश में कहा कि उन्हें 45 दिनों के भीतर जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया गया था।

Read More: Bhopal Hotel Raid : राजधानी में आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, अलग-अलग रेस्टोरेंट और होटल में दी दबिश, महंगी शराब और बीयर जब्त

"जेपी पावर शेयर गिरावट" का कारण क्या है?

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया और शेयर गिर गया।

"जेपी पावर शेयर गिरावट" के बाद क्या निवेश करना सही होगा?

यदि आप लॉन्ग-टर्म निवेशक हैं, तो बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार स्टॉक को ट्रैक करना जरूरी होगा, क्योंकि पिछले महीने इसमें 10% की बढ़त भी हुई थी।

"जेपी पावर शेयर गिरावट" के बावजूद क्या कंपनी का भविष्य अच्छा है?

जेपी पावर एक पुरानी और बड़ी कंपनी है, लेकिन सेबी की पेनाल्टी और तिमाही नतीजों की गिरावट इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।

"जेपी पावर शेयर गिरावट" के बावजूद इसका ऑल-टाइम हाई क्या रहा है?

4 जनवरी 2008 को कंपनी के शेयर 138 रुपए के उच्चतम स्तर पर थे, जो अब 88% तक गिर चुके हैं।

"जेपी पावर शेयर गिरावट" पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

विश्लेषकों के अनुसार, यह शेयर शॉर्ट-टर्म में अस्थिर रह सकता है, लेकिन लॉन्ग-टर्म निवेशकों को इसमें निवेश से पहले रिसर्च करनी चाहिए।