This policy of LIC will make you the owner of lakhs of rupees

एलआईसी की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल इतने रुपए का निवेश, बन जाएंगे लाखों रुपए के मालिक

This policy of LIC will make you the owner of lakhs of rupees यदि आप भी अब एलआईसी स्कीम्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप...

Edited By :   Modified Date:  June 5, 2023 / 04:56 PM IST, Published Date : June 5, 2023/4:54 pm IST

This policy of LIC will make you the owner of lakhs of rupees: नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। इन स्कीम्स में निवेश करके आप अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट आदि के खर्च की प्लानिंग कर सकते हैं।

यदि आप भी अब एलआईसी स्कीम्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप एलआईसी की नई जीवन आनंद पॉलिसी में हर दिन 45 रुपए की बचत करके महीने में 1,358 रुपए का निवेश कर सकते हैं। इससे आप अपने भविष्य के लिए मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इससे आपका बुढ़ापा भी आसीना से कट जाएगा ओर किसी के आगे हाथ फैलाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

Read more: एक विवाह ऐसा भी..! दूल्हा और दुल्हन से सरेआम लोगों ने कराया ऐसा काम, बाराती और घराती का वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, एलआईसी आम लोगों के फायदे के लिए कई तरह की बीमा योजनाएं प्रदान करती है जो पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में रिटायरमेंट के बाद परिवारों के लोगों को फायदा दे सकती हैं। एलआईसी न्यू जीवन आनंद एक जीवन बीमा पॉलिसी है जो पॉलिसीधारकों को बचत और सुरक्षा का एक विशेष कॉम्बिनेशन प्रदान करती है। एलआईसी जीवन आनंद योजना की वापसी के बाद एलआईसी ने न्यू जीवन आनंद योजना नाम से एक नई पॉलिसी जारी की है। ग्राहक यहां पर एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में सब कुछ जान सकते हैं।

एलआईसी न्यू जीवन की विशेषताएं

  • यह एक पार्टिसिपेटिंग होल-लाइफ एंडोमेंट प्लान है, इसलिए गारंटीशुदा लाभ प्राप्त करने के अलावा आप लाभ भी कमा सकते हैं।
  • बीमित व्यक्ति को रेगुलर प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है।
  • योजना के अंत तक जीवित रहने पर पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी राशि मिलती है।
  • जब तक पॉलिसीधारक 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता, तब तक पॉलिसी द्वारा कवर किया गया जोखिम जारी रहता है।
  • पॉलिसी अवधि के दौरान और बाद में, मृत्यु लाभ का भुगतान उसके परिजनों के किया जाता है।

Read more: ‘आदिवासियों के घर में रात गुजारने से नहीं मिलते वोट’, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के नाइट स्टे को लेकर कसा तंज 

एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के लाभ

  • मृत्यु का लाभ
  • मैच्योरिटी लाभ
  • लाभ में भागीदारी
  • टैक्स छूट

पॉलिसी पर मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

This policy of LIC will make you the owner of lakhs of rupees: न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के तहत जीवित रहने पर जहां पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बीमित राशि का लाभ मिलता है, वहीं मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को एक निश्चित राशि मिल जाती है। अगर आप पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित हैं। तो आपको प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स छूट में भी मदद मिलेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें