This is the cheapest smartphone, the price will fly away after seeing the

ये है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, प्राइस फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, रात में भी शानदार फोटो…

This is the cheapest smartphone, the price will fly away after seeing the features,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 24, 2022/12:06 pm IST

नई दिल्ली। वीवो का नया स्मार्टफोन T1x लांच हो चुका हैं। इसमे कई ऐसे फीचर है जिसे देखकर लोग अट्रै्क्ट हो सकते हैं। वीवो T1x स्मार्टफोन कम खर्च में बेहतर फैसलिटी दे रहा हैं। वीवो T1x स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का कैमरा और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में आपको सुपरनाइट कैमरा मोड, सुपर नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और सुपर HDR मोड मिलता है। फोन में 8MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Read more :  इंस्टाग्राम ने की तगड़ी प्लानिंग, जल्द आएंगे ये धांसू फीचर्स, जानें क्या है खास 

वीवो T1x के डिजाइन की बात करें तो फोन में स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन मिलता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू मिलते हैं।  वहीं फोन का डाइमेंशन 164.26×76.08mm, मोटाई 8.00mm और वजन 182 ग्राम है। यह फोन एंड़्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच OS 12 पर काम करता है।

वीवो T1x के फीचर्स और प्राइस

  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर मिलता है, जो एडरिनो 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसके रैम को 2GB कर एक्सटेंड किया जा सकता है।
  • फोन में आपको गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.0 इंहेंस नेटवर्क कनेक्शन और अल्ट्रा गेम मोड- 4D गेम वाइब्रेशन, गेम पिक्चर-इन-पिक्चर, डू नॉट डिस्टर्ब, स्पोर्ट मोड मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में 4 लेयर कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
  • फोन में 8MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • वीवो T1x भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शंस मिलेगा, जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज शामिल है।
  • फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।

और भी है बड़ी खबरें…