नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में TECNO SPARK 9T लांच हो चुका हैं। जिसके फीचर और प्राइस आपक चौंका देंगे। कम कीमत में स्मार्टफोन आपको ऐसे फीचर मिलेंगे जिसके बारें में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। SPARK 9T में आपको मदार मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलने वाला हैं। 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 18W का फ्लैश चार्जर सपोर्ट मिलता है। जो एक बार चार्ज करने के बाद 24 घंटे बिना रुके आपके सारे काम करता हैं।
TECNO SPARK 9T में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का लेंस और एक AI सेंसर शामिल है। फोन में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। सेल्फी के लिए टेक्नो के इस नए फोन में आपको ड्यूल फ्रंट फ्लैशलाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में स्मार्ट एंटी-ऑइल साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। टेक्नो स्पार्क 9T में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें डीटीएस सराउंड साउंड सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।