नई दिल्ली। BSNL Cheapest Plan List 2024 : BSNL ये वही नाम है जिससे कुछ समय पहले ही लोग दूर भाग रहे थे, कंपनी के कर्मचारी संस्था बचाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से हर मोबाइल यूजर्स की जुबान पर BSNL का नाम छाया हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के एक फैसले से BSNL की चांदी हो गई है और ये यूजर्स की पहली पसंद हो गई है। वहीं अब BSNL पूरे देश में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
BSNL Cheapest Plan List 2024 : BSNL 4G सर्विस जल्द पूरे देश में शुरू होने वाली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसके लिए हजारों मोबाइल टॉवर को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा अपनी 5G सर्विस की भी टेस्टिंग कर रही है, जल्द ही यूजर्स को 5G सेवा का भी लाभ मिल सकता है। इन दिनों BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से सुर्खियों में भी छाया हुआ है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे मोबाइल टैरिफ के बीच BSNL यूजर्स को सस्ते में अच्छे प्लान ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL का यह रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताया है। बीएसएनल का यह रिचार्ज वाउचर 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में 4G इंटरनेट चलाने वाले यूजर्स को 600GB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर करती है। यूजर्स को यह डेटा बिना किसी डेली लिमिट के ऑफर किया जाता है यानी यूजर्स चाहें तो इस डेटा का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। यही नहीं, BSNL अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज भी ऑफर कर रहा है, जिनमें BSNL Tunes, Hardy Games आदि का एक्सेस शामिल हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान किसी भी निजी टेलीकॉम कंपनी के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के मुकाबले बेहतर है। Airtel और Vi के 1,999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, निजी कंपनियों के प्लान में यूजर्स को महज 24GB डेटा का लाभ मिलता है। वहीं, Jio के 1,799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
19 hours ago