Blinkit Order Data New Year 2025: लाखों पैकेट कंडोम्स के साथ न्यू ईयर ईव पर धड़ल्ले से मंगाई गई ये चीजें, ब्लिंकिट ने जारी किया हैरान करने वाला डेटा |

Blinkit Order Data New Year 2025: लाखों पैकेट कंडोम्स के साथ न्यू ईयर ईव पर धड़ल्ले से मंगाई गई ये चीजें, ब्लिंकिट ने जारी किया हैरान करने वाला डेटा

Blinkit Order Data New Year 2025: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने साल 2025 के पहले दिन अपनी एक अनोखी रिपोर्ट जारी की है।

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 07:17 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 7:17 pm IST

नई दिल्ली : Blinkit Order Data New Year 2025: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने साल 2025 के पहले दिन अपनी एक अनोखी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से किए गए सभी ऑर्डर का डेटा दिखाया गया हैं। ब्लिंकिट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में यह पता चला कि जहां लोग पार्टी के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स मंगवा रहे थे, वहीं कुछ ऐसे अनोखे आइटम भी थे जिनका रुझान काफी अजीब था। कंपनी की तरफ से कहा गया कि नए साल से एक दिन पहले एक लाख से ज्यादा कंडोम्स और हजारों पैकेट्स ‘ENO’ बिक गए थे।

Blinkit के CEO अलबिंदर धिंडसा ने ‘एक्स’ पर बताया कि इस बार लोग पार्टी के दौरान अलग-अलग आइटम्स मंगवा रहे थे। इसमें कंडोम्स, नींबू, बर्फ के टुकड़े, मिनरल वॉटर, चिप्स और स्नैक्स शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Cop Drinking Gomutra : पानी की तरह गोमूत्र पी रहा पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

कंडोम के 1,22,356 पैकेट बिके

1,22,356 packs of condoms

45,531 bottles of mineral water
22,322 Partysmart
2,434 Eno

..are enroute right now! Prep for after party? 😅

— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024

 

चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीदे गए

बहुत सारे स्नैक्स भी आर्डर किए गए

ब्लिंकिट ने एक दिन में हासिल की बड़ी सफलता

 

31 दिसंबर की रात बिके इतने आइटम्स

Blinkit Order Data New Year 2025: धिंडसा ने एक पोस्ट में कहा, “31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit के स्टोर्स से बहुत सारे स्नैक्स और पार्टी आइटम्स बिक चुके थे। आंकड़ों के अनुसार, इस दिन तक 2,34,512 पैकेट्स आलू भुजिया, 45,531 टॉनिक वॉटर की कैन, 6,834 पैकेट्स बर्फ के टुकड़े, 1003 लिपस्टिक और 762 लाइटर बिक चुके थे। लेकिन इस रिपोर्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि 10 बजे तक 1,22,356 कंडोम्स के पैक बिक गए थे।”

यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Sexy Dance Viral Video : लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक्ट्रेस ने लगाए सेक्सी ठुमके, जबरदस्त डांस मूव्स देख टिकी रह गई फैंस की निगाहें 

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन

Blinkit Order Data New Year 2025: इतना ही नहीं, धिंडसा ने यह भी बताया कि इस बार ग्राहक चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीद रहे थे। अब इस पोस्ट पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि ब्लिंकिट का डेटा मिल गया, अब बाकी का निकालते हैं। दूसरे ने कहा कि कृपया सिटी वाइज डेटा भी शेयर करें। वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ”भाई, ये एनालिटिक्स कुछ ज़्यादा ही हो रहा है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers