5 जून से दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी ये 24 पैसेंजर ट्रेनें.. इन यात्रियों के लिए बड़ी राहत

5 जून से दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी ये 24 पैसेंजर ट्रेनें.. इन यात्रियों के लिए बड़ी राहत

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 01:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। बीते दिनों रद्द की गईं कई ट्रेनें दोबारा पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है।

पढ़ें- भाजपा नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या, लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

दरअसल पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा कई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसकी जानकारी ट्वीट कर दी गई है।

पढ़ें- नक्सली कमांडर सोबराय गिरफ्तार, कम्युनिकेशन विंग का …

इन ट्रेनों के दोबारा शुरू होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों को 5 जून से दोबारा चलाया जाएगा। इन सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पढ़ें- देह व्यापार में लिप्त थी दो एक्ट्रेस, पुलिस ने कराय…

इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से बलिया, गाजीपुर चंदौली के यात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।