सोने-चांदी के दामों में आई उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Today's price of gold and silver : सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये की बढ़त के साथ 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 07:06 PM IST

Today’s price of gold and silver : नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये की बढ़त के साथ 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

read more : यूपी में फिर होगा भाजपा-बसपा गठबंधन? बिगड़ेगा सपा का खेल, जानें क्यों लगाए जा रहे ये कयास 

Today’s price of gold and silver : चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 77,100 रुपये प्रति किलो हो गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 80 रुपये बढ़कर 60,430 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गयी।

read more : जिस युवक पर भरोसा कर बेटी को बाइक पर घर भेजा, उसने ही बीच रास्ते खेत में ले जाकर किया ये कांड 

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,957 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 24.52 डॉलर प्रति औंस हो गयी। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज, विभाग के सहायक उपाध्यक्ष, प्रवीण सिंह ने कहा कि चीन ने अपनी आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए और कदम उठाए हैं, जिससे जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ है। इससे मूल्यवान धातुओं के दाम में तेजी आई।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें