gold silver latest price 30 january : सोने-चांदी के भावों में एक बार फिर हुआ उछाल, गहने खरीदने से पहले जानें आपके शहर में आज क्या हैं 10 ग्राम सोने की कीमत

There was a jump in the prices of gold and silver, before buying jewelry : भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 05:00 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 05:23 PM IST

gold silver latest price 30 january :  सोने-चांदी के भावों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है। ग्लोबल मार्केट में भी सर्राफा की कीमतों में तेजी बनी हुई है। जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में देखा जा रहा है। एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 58 रुपये की तेजी के साथ 57,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 311 रुपये की तेजी के साथ 68,640 रुपये प्रति किलो पर है। बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 57,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. वहीं, चांदी मार्च वायदा 68,329 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े : मोदी सरकार की चीन नीति ‘डीडीएलजे- डिनाइ, डिस्ट्रैक्ट, लाइ एंड जस्टिफाइ’ है : कांग्रेस

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

Gold silver price today:  मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 52,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट; अडाणी ट्रांसमिशन तीन दिन में 41 प्रतिशत टूटा

यहां देखें चांदी के रेट

gold silver latest price 30 january :  मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 72,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं ।चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 74,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं।