सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, कब होगा सोना सस्ता? जानें आज के लेटेस्ट रेट

Today's rate of gold and silver : सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 08:16 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 09:36 PM IST

Today’s rate of gold and silver : नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 300 रुपये की तेजी के साथ 77,000 रुपये प्रति किलो हो गयी।

read more : Damoh News : पौड़ी तालाब फूटने के मामले में सागर कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारियों को किया सस्पेंड 

Today’s rate of gold and silver : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक पिछले बंद स्तर के मुकाबले 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.75 पर रहा। इससे सोने की कीमतों में तेजी को मदद मिली। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी तेजी के साथ 24.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

read more : Amit Shah’s visit to Bhopal : भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक 

एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) आज मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर में 0.25 की बढ़ोतरी कर सकता है। ज्यादातर विश्लेषकों का मानना ​​है कि मुद्रास्फीति में आ रही कमी को देखते हुए यह नीतिगत दर में आखिरी बढ़ोतरी हो सकती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें