CNG Rates today 2022 : नई दिल्ली। लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम बढ़ गए हैं। कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ा इजाफा हुआ है। आज CNG की कीमतें 3 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं।
CNG Price Increased: एक हफ्ते में अब तक 9.60 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले, बीते दिन CNG के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। इस हिसाब से हाल के समय में आज की बढ़ोतरी सबसे अधिक है।
तीन रुपये बढ़ने के बाद आज दिल्ली में CNG के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
पढ़ें- गांव के ही लड़के के साथ था बेटी का अफेयर, पता चलने पर पिता ने घोट दिया गला
यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 76.34 रुपये में CNG बिक रही है। गुरुग्राम में CNG की कीमत आज 77.44 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं रेवाड़ी में आज 79।57 रुपये में CNG मिल रही है।