अमेरिकी अर्थव्यवस्था बीती तिमाही में तीन प्रतिशत की दर से बढ़ी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था बीती तिमाही में तीन प्रतिशत की दर से बढ़ी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 07:39 PM IST

वाशिंगटन, 26 सितंबर (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था अप्रैल- जून तिमाही में तीन प्रतिशत की स्वस्थ वार्षिक दर से बढ़ी। अमेरिकी सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने पिछले अनुमान को अपरिवर्तित रखा।

इस दौरान अर्थव्यवस्था को मजबूत उपभोक्ता खर्च और व्यावसायिक निवेश ने बढ़ावा दिया।

वाणिज्य विभाग ने बताया कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल के पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च) में 1.6 प्रतिशत की धीमी वार्षिक दर से बढ़ा था।

साल की दूसरी तिमाही में उपभोक्ता खर्च 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो सरकार के पिछले अनुमान 2.9 प्रतिशत से थोड़ा कम है।

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद जुझारू क्षमता दिखाई है।

बृहस्पतिवार की रिपोर्ट में वाणिज्य विभाग ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि का तीसरा और अंतिम अनुमान जारी किया। इसके बाद 30 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि का प्रारंभिक अनुमान जारी किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय