रुपया एक पैसे चढ़कर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपया एक पैसे चढ़कर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 09:11 PM IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) रुपया बुधवार को सीमित दायरे में कारोबार करते हुए मात्र एक पैसे की बढ़त के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा है तथा अपना रुख ‘तटस्थ’ कर लिया है, जिससे आगामी नीतियों में मानक दरों में कटौती हो सकती है।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक का मौद्रिक नीतिगत रुख बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है। इसके अलावा घरेलू बाजारों में सुस्त रुझान और सकारात्मक अमेरिकी डॉलर ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 83.97 प्रति डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लगातार दसवीं बार नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा, लेकिन अपने रुख को ‘अनुकूलता वापस लेने’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया, जिससे आगामी नीतियों में कटौती हो सकती है।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि आरबीआई ने रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को क्रमश: 6.5 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, जिससे भारतीय रुपया स्थिर बना हुआ है। यह बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि संस्थागत विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की ओर से बिकवाली के दबाव और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। मजबूत अमेरिकी डॉलर भी रुपये पर दबाव डाल सकता है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘डॉलर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू बाजारों में सुधार और कच्चे तेल की कमजोर कीमतों से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.63 हो गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत चढ़कर 77.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसक्स 167.71 अंक घटकर 81,467.10 अंक और एनएसई निफ्टी 31.20 अंक गिरकर 24,981.95 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 4,562.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम