शेयर मार्केट में आई तेजी, 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी दिखी रौनक

Sensex opened with a gain of 300 points : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 300 अंकों की

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई : Sensex opened with a gain of 300 points : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,791.32 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की तेजी के साथ 17,783.05 अंकों पर खुला। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजरों में भी तेजी देखी दिख रही है। अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुए।

यह भी पढ़े : प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान

एशियाई बाजारों में 17850 के स्पर पर ट्रेड कर रहा SGX NIFTY

Sensex opened with a gain of 300 points :  एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 17850 के स्पर पर ट्रेड कर रहा है। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़क कर 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर 7.01% से कम होकर 6.71% प्रतिशत हो गई है। बीते वीकेंउ पर आए कंपनियों के नतीजों का असर भी मंगलवार को बाजार की चाल पर दिखेगा।

यह भी पढ़े : Jio Family Plan: एक रिचार्ज में चलेगा चार लोगों का फोन,  फ्री मिलेगा Netflix और Amazon Prime  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें