मुंबई : Sensex opened with a gain of 300 points : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,791.32 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की तेजी के साथ 17,783.05 अंकों पर खुला। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजरों में भी तेजी देखी दिख रही है। अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुए।
यह भी पढ़े : प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान
Sensex opened with a gain of 300 points : एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 17850 के स्पर पर ट्रेड कर रहा है। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़क कर 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर 7.01% से कम होकर 6.71% प्रतिशत हो गई है। बीते वीकेंउ पर आए कंपनियों के नतीजों का असर भी मंगलवार को बाजार की चाल पर दिखेगा।
Tomato price today: 14 से 20 रुपये किलो तक कम…
14 hours agoसीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
14 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
16 hours ago