कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल की प्रवर्तक इकाई ने 1,003 करोड़ रुपये में 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल की प्रवर्तक इकाई ने 1,003 करोड़ रुपये में 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 10:22 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के प्रवर्तकों में शामिल कल्पतरु कंस्ट्रक्शन ने मंगलवार को कंपनी में 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के जरिये 1,003 करोड़ रुपये में हुआ।

बीएसई पर उपलब्ध बड़े सौदों के आंकड़ों के अनुसार, कल्पतरु कंस्ट्रक्शन ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) में 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 86,95,653 शेयर बेचे।

इन शेयरों को 1,153.99 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे सौदे का मूल्य 1,003.47 करोड़ रुपये हो गया।

इसके बाद केपीआईएल में कल्पतरु कंस्ट्रक्शन की हिस्सेदारी 13.76 प्रतिशत से घटकर 8.4 प्रतिशत रह गई है।

इस दौरान कस्टडी बैंक ऑफ जापान लिमिटेड आरई आरबी अमुंडी इंडिया स्मॉल कैप इक्विटी मदर फंड ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के 9.10 लाख शेयर औसतन 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे। केपीआईएल के शेयरों के अन्य खरीदारों का ब्योरा नहीं मिल सका है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय