नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकनॉमी लिमिटेड (आरडीसीईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 136-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा।
एंकर (बड़े) निवेशक मंगलवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मून्य के 15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 21 करोड़ रुपये तक जुटेंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय