नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) विविध कारोबार से जुड़े आईटीसी के होटल व्यवसाय का विभाजन एक जनवरी, 2025 से प्रभावी हो जाएगा जबकि शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि छह जनवरी, 2025 होगी।
कोलकाता स्थित कारोबारी समूह ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा है कि कारोबार विभाजन योजना के अनुरूप आईटीसी होटल्स को मूल इकाई से अलग कर दिया जाएगा।
कारोबार विभाजन योजना के मुताबिक, छह जनवरी को शेयरधारकों की सूची में दिखाई देने वाले आईटीसी के शेयरधारकों को आईटीसी के प्रति 10 शेयरों पर आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर आईटीसी के मौजूदा शेयरधारक आईटीसी होटल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे। उनकी लगभग 60 प्रतिशत सीधी हिस्सेदारी होगी जबकि शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी आईटीसी में अपनी शेयरधारिता के जरिये होगी।’’
आईटीसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को एक निवेशक प्रस्तुति की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कंपनी आकस्मिक जरूरतों के लिए अलग की गई इकाई को 1,500 करोड़ रुपये की नकदी और नकद समकक्ष हस्तांतरित करेगी।
विभाजन योजना के लिए निर्दिष्ट सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं। आईटीसी होटल्स आवंटन के बाद अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने के लिए शेयर बाजारों का रुख करेगी।
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ ने 16 दिसंबर, 2024 को इस कारोबार विभाजन योजना को मंजूरी दी थी।
आईटीसी होटल्स 90 जगहों पर 140 से अधिक होटलों का संचालन करती है और इसके छह अलग-अलग ब्रांड हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम