सरकार सोमवार को इस्पात क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का अगला दौर शुरू करेगी |

सरकार सोमवार को इस्पात क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का अगला दौर शुरू करेगी

सरकार सोमवार को इस्पात क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का अगला दौर शुरू करेगी

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 03:19 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सरकार सोमवार को इस्पात क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का एक और दौर शुरू करेगी।

‘पीएलआई योजना 1.1’ का शुभारंभ इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी करेंगे।

इस्पात मंत्रालय ने बयान में कहा, “केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री… इस्पात उद्योग के लिए ‘पीएलआई योजना 1.1’ का शुभारंभ करेंगे और छह जनवरी को आवेदन आमंत्रित करेंगे।”

विशेष इस्पात के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने और पूंजी निवेश को आकर्षित करके आयात को कम करने के लिए सरकार ने पहले विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना शुरू की थी।

इस योजना ने 27,106 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है, जिससे 79 लाख टन विशेष इस्पात उत्पादन के साथ 14,760 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की परिकल्पना की गई है।

पिछले साल नवंबर तक कंपनियों ने 18,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 8,660 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं।

बयान में कहा गया है कि सरकार इसमें भाग लेने वाली कंपनियों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है और प्रतिक्रिया के आधार पर यह महसूस किया गया कि अधिक भागीदारी आकर्षित करने के लिए योजना को पुनः अधिसूचित करने की गुंजाइश है।

पीएलआई की अवधारणा 2020 में कोविड महामारी के बाद लगे वैश्विक लॉकडाउन के दौरान तैयार की गई थी, जिसमें घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया था।

शुरुआत में तीन क्षेत्रों के लिए शुरू की गई पीएलआई योजना को बाद में नवंबर, 2020 में इस्पात को शामिल करने के लिए बढ़ा दिया गया था।

सरकार ने पहले कहा था कि वह विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के एक और दौर पर काम कर रही है, क्योंकि पहल के पहले दौर की प्रतिक्रिया उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers