सरकार बृहस्पतिवार को खनन अन्वेषण लाइसेंसों की नीलामी करेगी

सरकार बृहस्पतिवार को खनन अन्वेषण लाइसेंसों की नीलामी करेगी

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सरकार जस्ता, हीरा और तांबे जैसे खनिज संसाधनों का दोहन के उद्देश्य से 13 ब्लॉक को बिक्री के लिए रखने से पहले बृहस्पतिवार को अन्वेषण लाइसेंसों की पहली नीलामी शुरू करेगी।

एमएमडीआर संशोधन अधिनियम, 2023 के अधिनियमन के साथ, लिथियम, तांबा, कोबाल्ट, सोना और चांदी सहित 29 महत्वपूर्ण और गहरे पाये जाने वाले खनिजों की जांच और पूर्वेक्षण में निजी भागीदारी की अनुमति देने के लिए अन्वेषण लाइसेंस शुरु किए गए थे।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस कदम से खोज या अन्वेषण में तेजी आने, निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ने और देश की खनिज सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

पहले चरण में सरकार ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के जरिए जस्ता, हीरा और तांबे जैसे खनिजों के 13 ब्लॉक की नीलामी करेगी।

नीलामी गोवा में शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक के पांचवें चरण पर एक रोड शो और एआई हैकाथॉन 2025 का शुभारंभ भी शामिल होगा, जो एक खनिज अन्वेषण हैकाथॉन है। यह ‘एआई का उपयोग करके खनिज लक्ष्यीकरण’ पर केंद्रित है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय