हवाई माल ढुलाई क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल; तेजी से काम पूरा करने की जरूरत: अधिकारी

हवाई माल ढुलाई क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल; तेजी से काम पूरा करने की जरूरत: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 04:02 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) देश के हवाई माल ढुलाई क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और इसकी क्षमता का दोहन करने के लिए प्रक्रियाओं में और सुधार लाने के साथ-साथ तेजी से काम पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

सरकार लॉजिस्टिक्स केंद्र विकसित करने पर काम कर रही है।

नागर विमानन मंत्रालय में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि हवाई माल ढुलाई क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और देश में माल ढुलाई या कार्गों विमानों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

वर्तमान में भारतीय कंपनियों के पास लगभग 18 मालवाहक जहाज हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में एसीएफआई (एयर कार्गो फोरम इंडिया) द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि हवाई माल ढुलाई क्षेत्र में कारोबार को और आसान बनाने तथा तेजी से काम पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा।

हालांकि, कोविड-19 महामारी की मार झेलने के बाद यात्री खंड में सुधार हुआ है, लेकिन हवाई माल ढुलाई अब भी कोविड-पूर्व स्तर पर पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई है।

वर्ष 2023-24 में देश में हवाई माल ढुलाई 33.6 लाख टन से थोड़ा ज्यादा था।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने कहा कि लोगों को कौशल प्रदान करने सहित लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काफी प्रगति हो रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय