तिरुवनंतपुरम, सात दिसंबर (भाषा) नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अगुवाई में वित्त आयोग का एक दल केरल के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचेगा। राज्य वित्त मंत्री के एन बालगोपाल के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि यह दौरा 16वें वित्त आयोग की रिपोर्ट तैयार करने के लिए आयोग के राज्य स्तरीय अध्ययन दौरे का हिस्सा है।
दल रविवार दोपहर को कोच्चि पहुंचेगा, जहां उनका स्वागत बालगोपाल, मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन और अन्य अधिकारी करेंगे।
बयान में कहा गया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोवलम में आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का आधिकारिक रूप से स्वागत करेंगे। इसके बाद आयोग मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करेगा।
वित्त आयोग का दल राज्य की यात्रा के दौरान स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, व्यापारियों और राजनीतिक दलों के साथ भी चर्चा करेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय