बड़े काम का है स्मार्टफोन के कैमरे के पास मौजूद ब्लैक डॉट, बचाते है यूजर्स के लाखों रुपए

The black dot near the smartphone's camera is of great use, saves millions of rupees for the users.

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नई दिल्ली । आईफोन के फीचर दुनियाभर में बिकने वाले स्मार्ट  फोन के फीचर्स से काफी अलग होते है। आईफोन  के सभी फीचर काफी कामगार साबित होते हैं। आज हम आपको आईफोन पर मौजूद एक ब्लैक डॉट के बारें में बताएंगे। जिसका उपयोग कर आप लाखों रुपए बचा सकते हैं।

Read more : अब इन नियमों के अनुसार ही होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, गड़बड़ी के लिए शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार, यहां सरकार ने जारी किया तबादला नीति

आईफोन के टॉप मॉडल्स में आपको कैमरा सेटअप के पास एक ब्लैक कलर का डॉट दिखाई देता है जो कैमरा जैसा ही नजर आता है। 3D स्कैनर है कई तरह के प्रोफेशंस में इस्तेमाल किया जाता है. आम आदमी के लिए शायद इसका कोई इस्तेमाल ना हो लेकिन कुछ लोगों को हर रोज इसकी जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि डिजाइनर और आर्टिस्ट्स के लिए ये फीचर बेहद ही काम का साबित हो सकता है साथ ही उन लोगों के लिए जो किसी तरह का स्कल्प्चर बनाते हैं। ये आपके डिजाइन या मॉडल्स को तीन डाइमेंशन्स में स्कैन कर सकता है और इसकी एक 3D इमेज तैयार कर सकता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें