नई दिल्ली । आईफोन के फीचर दुनियाभर में बिकने वाले स्मार्ट फोन के फीचर्स से काफी अलग होते है। आईफोन के सभी फीचर काफी कामगार साबित होते हैं। आज हम आपको आईफोन पर मौजूद एक ब्लैक डॉट के बारें में बताएंगे। जिसका उपयोग कर आप लाखों रुपए बचा सकते हैं।
आईफोन के टॉप मॉडल्स में आपको कैमरा सेटअप के पास एक ब्लैक कलर का डॉट दिखाई देता है जो कैमरा जैसा ही नजर आता है। 3D स्कैनर है कई तरह के प्रोफेशंस में इस्तेमाल किया जाता है. आम आदमी के लिए शायद इसका कोई इस्तेमाल ना हो लेकिन कुछ लोगों को हर रोज इसकी जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि डिजाइनर और आर्टिस्ट्स के लिए ये फीचर बेहद ही काम का साबित हो सकता है साथ ही उन लोगों के लिए जो किसी तरह का स्कल्प्चर बनाते हैं। ये आपके डिजाइन या मॉडल्स को तीन डाइमेंशन्स में स्कैन कर सकता है और इसकी एक 3D इमेज तैयार कर सकता है।
केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा 100वां जहाज
2 hours agoसरकार ने पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को फरवरी…
2 hours ago