kyc update last date in punjab national bank
नई दिल्ली। पैसों की जब इमरजेंसी होती है तो ग्राहक बैंक से उम्मीद रखता है। वहीं कई बार खाताधारक बैंक से अच्छी सुविधा नहीं मिलने के चलते परेशान रहता है, लेकिन आपको ये जानकारी बेहद खुशी होगी कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल सुविधा लाया है। जिससे ग्राहकों को सीधा-सीधा 8 लाख तक का फायदा होगा। चलिए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश
बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद अच्छी सुविधा पेश की है। अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप बैंक से इस खास सुविधा के तहत पैसे उठा सकते हैं। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को इंस्टा लोन के जरिए 8 लाख रुपए तक का फायदा दे रहा है। अगर आप भी इस सुविधा के तहत पर्सलन लोन लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपको आासनी से ये लोन (Loan) मिल जाएगा। बैंक ने ट्वीट कर इसकी प्रोसेस बताई है।
यह भी पढ़ें: सिराज की आंखों से छलके आंसू…गाबा का अभेद्य किला ढहाया…Team India के एतिहासिक प्रदर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री
लोन के लिए आवेदन करना उतना ही आसान हुआ जितना कि खाना ऑर्डर करना!
कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा ऋण के लिए आवेदन करें।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें: https://t.co/d3R8NlDZbg #PNBInstaLoans #OffersAllTheWay pic.twitter.com/wSXIeP1jKg
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 16, 2021
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट लिखा, ‘अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है। अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम शासकों के गलत आचरण के चलते फैला कोरोना’ इमाम साहब की थ्योरी सुनकर पीटने लगेंगे माथा