नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) के खिलाफ दायर अपनी दिवाला याचिका को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया है।
डीएएमईपीएल एक विशेष इकाई है, जिसमें अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी स्पेन की ट्रेन-उपकरण विनिर्माता कॉन्स्ट्रक्शंस वाई ऑक्सिलियर डी फेरोकैरिल्स एसए के पास है।
एनसीएलटी के सदस्य महेंद्र खंडेलवाल और संजीव रंजन की दिल्ली स्थित दो सदस्यीय पीठ ने डीएएमईपीएल को नोटिस जारी किया और कालिंदी रेल निर्माण की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के परिचालन लेनदार कालिंदी रेल निर्माण ने पहले 2019 में एनसीएलटी में दिवाला याचिका दायर की थी।
पिछली दिवाला याचिका कालिंदी रेल निर्माण ने दायर की थी, जिसे अब टेक्समैको की याचिका के साथ मिला दिया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय