टेक्समैको ने 615 करोड़ रुपये में जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण किया

टेक्समैको ने 615 करोड़ रुपये में जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (टेक्समैको) ने लगभग 615 करोड़ रुपये में जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

टेक्समैको ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने जिंदल रेल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जेआरआईएल), जेआईटीएफ अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड और सिद्धेश्वरी ट्रेडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जेआरआईएल की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है।

बयान के अनुसार, “टेक्समैको ने अपने रोलिंग स्टॉक कारोबार का विस्तार करने के लिए रणनीतिक कदम उठाते हुए जेआरआईएल का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करने की घोषणा की है। करीब 615 करोड़ रुपये मूल्य का यह अधिग्रहण भारत के रोलिंग स्टॉक उद्योग के इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण है।”

यह अधिग्रहण कंपनी की रोलिंग स्टॉक कारोबार का विस्तार करने की रणनीति के तहत है।

टेक्समैको के चेयरमैन सरोज कुमार पोद्दार ने कहा, “जिंदल रेल के अधिग्रहण से घरेलू और विदेशी बाजारों में हमारी भागीदारी तेजी से बढ़ेगी, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय