वित्तमंत्री की घोषणा : 200 करोड़ तक का टेंडर अब ग्लोबल टेंडर नहीं, माइक्रो यूनिट में हो सकेगा 1 करोड़ तक का निवेश

वित्तमंत्री की घोषणा : 200 करोड़ तक का टेंडर अब ग्लोबल टेंडर नहीं, माइक्रो यूनिट में हो सकेगा 1 करोड़ तक का निवेश

  •  
  • Publish Date - May 13, 2020 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नईदिल्ली। 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का विवरण देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि माइक्रो यूनिट में 25 हजार का निवेश तक माना जाता था, अब ये निवेश 1 करोड़ तक हो सकता है और टर्नओवर 5 करोड़ तक हो सकता है लेकिन तब भी आप माइक्रो यूनिट के अंदर ही आएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 200 करोड़ तक के सारे टेंडर ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:MSME सेक्टर को बिना गारंटी 3 लाख करोड़ का लोन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा इसके चलते एमएसएमई का बिजनेस करना आसान होगा और आत्मनिर्भर भारत अब मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ेगा। एमएसएमई को ई-मार्केट से जोड़ा जाएगा जिससे इसकी बाजार तक पहुंच बनाना आसान होगा।

ये भी पढ़ें: Watch Live: 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीता…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा एनबीएफसी के लिए 30 हजार करोड़ की स्कीम बनाई गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 15 हजार से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता, सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी। 2 हजार 500 करोड़ की मदद इसके लिए सरकार की ओर से दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा निर्णय, देश में CAPF की कैंटीनों पर सिर्फ स्वद…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ईपीएफ के लिए दी गई सहायता अगले तीन महीने के लिए बढ़ाई जा रही है, ये सहायता जून जुलाई अगस्त तक जारी रहेगी। जो पहले मार्च, अप्रैल, मई तक दी गई थी।