अप्रैल में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 1.2 अरब के पार, जियो शीर्ष पर

अप्रैल में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 1.2 अरब के पार, जियो शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दूसरी बार 1.2 अरब के पार पहुंच गई है। नए ग्राहकों की संख्या और कुल ग्राहक आधार दोनों ही मामलों में रिलायंस जियो सबसे आगे है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों का आधार अप्रैल के अंत में 0.16 प्रतिशत बढ़कर 120.12 करोड़ हो गया। यह संख्या मार्च, 2024 में 119.92 करोड़ थी।

इससे पहले मई, 2017 में कुल ग्राहक आधार 1.2 अरब का आंकड़ा पार कर गया था।

कुल ग्राहक आधार में मोबाइल फोन ग्राहकों का दबदबा बना हुआ है। इनकी संख्या अप्रैल माह में 116.54 करोड़ रही।

रिलायंस जियो ने इस अवधि में 26.8 लाख नए ग्राहक जोड़कर मोबाइल फोन सेवा खंड में बढ़त हासिल की। इसके साथ जियो का कुल ग्राहक आधार 47.24 करोड़ हो गया।

इसके बाद भारती एयरटेल ने 7.52 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे अप्रैल तक इसका ग्राहक आधार बढ़कर 26.75 लाख हो गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को 12.3 लाख और वोडाफोन आइडिया को 7.35 लाख ग्राहकों का भारी नुकसान होने से मोबाइल सेवा खंड की रफ्तार सुस्त पड़ गई।

अप्रैल में एमटीएनएल के 3,702 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 29 वायरलेस ग्राहक कम हुए।

अप्रैल में ‘फिक्स्ड लाइन’ उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 3.42 करोड़ हो गई, जो मार्च में 3.37 करोड़ थी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम