अगले वित्त वर्ष में दूरसंचार से राजस्व 33 प्रतिशत घटकर 82,443 करोड़ रुपये रहने का अनुमान
अगले वित्त वर्ष में दूरसंचार से राजस्व 33 प्रतिशत घटकर 82,443 करोड़ रुपये रहने का अनुमान
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) में दूरसंचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व संग्रह लगभग 82,443 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है, जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 33 प्रतिशत कम है।
सरकार ने ‘अन्य संचार सेवाओं’ के लिए चालू वित्त वर्ष (2024-25) की प्राप्तियों में भी मामूली बदलाव किया है। संशोधित अनुमानों को मूल रूप से अपेक्षित 1.20 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा बढ़ाकर 1.23 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
बजट दस्तावेजों के अनुसार, अगले वित्त वर्ष के लिए अनुमान 82,442.84 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



