दूरसंचार नियामक जल्द ही सैटकॉम स्पेक्ट्रम के लिए सिफारिश जारी करेगा: ट्राई चेयरमैन

दूरसंचार नियामक जल्द ही सैटकॉम स्पेक्ट्रम के लिए सिफारिश जारी करेगा: ट्राई चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन ए के लाहोटी ने मंगलवार को कहा कि नियामक जल्द ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के नियमों पर सिफारिशें जारी करेगा।

सरकार ट्राई की सिफारिशों का मूल्यांकन करेगी और उसके बाद सैटेलाइट संचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित करने पर फैसला करेगी। इससे देश में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं का रास्ता साफ होगा।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान सैटकॉम स्पेक्ट्रम नियमों पर सिफारिश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लाहोटी ने कहा कि इसे ‘बहुत जल्द’ जारी किया जाएगा।

ट्राई ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में कुछ सैटेलाइट आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के नियमों और शर्तों पर एक खुली चर्चा पूरी की।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे दूरसंचार सेवा प्रदाता चाहते हैं कि स्पेक्ट्रम केवल नीलामी के जरिये आवंटित किया जाना चाहिए। हालांकि, एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन का प्रोजेक्ट कुइपर और अन्य उपग्रह संचार कंपनियां सैटकॉम स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन का समर्थन करती हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय