संबंधित पक्षों को सभी तकनीकी दस्तावेज नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र

संबंधित पक्षों को सभी तकनीकी दस्तावेज नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र

संबंधित पक्षों को सभी तकनीकी दस्तावेज नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 27, 2020 3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) सरकार का दूरसंचार मानक निकाय ‘दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी)’ विनिर्माण और सार्वजनिक खरीद संबंधी बाधाओं को कम करने के लिए सभी तकनीकी दस्तावेजों तक हितधारकों को मुफ्त पहुंच प्रदान कर रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

घरेलू टेलीकॉम गियर निर्माताओं के संगठन टीईएमए ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनियों की पुरानी लंबित मांग थी।

एक टीईसी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जेनेरिक रिक्वायरमेंट्स (जीआरएस), इंटरफेस रिक्वायरमेंट्स (आईआर), एसेंशियल रिक्वायरमेंट्स (ईआरएस) की पहुंच मुफ्त कर दी गयी है। अब कोई भी इसे टीईसी से डाउनलोड कर सकता है और अपनी नियामक आवश्यकता को पूरा करने के लिये इसका इस्तेमाल कर सकता है।’’

 ⁠

टेलीकॉम गियर निर्माताओं को दूरसंचार उपकरणों की आपूर्ति के लिये टीईसी द्वारा निर्धारित तकनीकी मानकों का पालन करना आवश्यक है। प्रत्येक कंपनी को अपने उत्पाद का परीक्षण करने के लिये जीआरएस, आईआर और ईआरएस खरीदना आवश्यक है। कंपनियों को इन आवश्यक दस्तावेजों की खरीद में 10-15 दिन लगते थे।

टीईएमए ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दूरसंचार सचिव सचिव अंशु प्रकाश और टीईसी के वरिष्ठ डीडीजी यूके श्रीवास्तव द्वारा तैयार किये गये निर्देशों तथा तकनीकी दस्तावेजों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हैं।’’

टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीईएमए) ने कहा कि सबसे मूल्यवान तकनीकी मानकों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना दूरसंचार प्रौद्योगिकी के ज्ञान के प्रसार को तेज करने के साथ-साथ भारत में सार्वजनिक खरीद में घरेलू विनिर्माण को प्राथमिकता देने में उपयोगी होगा।

भाषा सुमन पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में