तेलंगाना: रेवंत रेड्डी ने सत्य नडेला से मुलाकात की, आईटी तंत्र विकसित करने को समर्थन मांगा

तेलंगाना: रेवंत रेड्डी ने सत्य नडेला से मुलाकात की, आईटी तंत्र विकसित करने को समर्थन मांगा

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 09:29 PM IST

हैदराबाद, 30 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला से यहां अपने आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान रेड्डी ने एक मजबूत आईटी तंत्र विकसित करने के लिए नडेला से समर्थन मांगा, ताकि हैदराबाद को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी शहर बनाया जा सके।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शहर और राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के नियमित निवेश और विकास के लिए नडेला को धन्यवाद दिया।

इस दौरान रेड्डी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने एआई, जनरल एआई और क्लाउड जैसी विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की, जिन पर तेलंगाना ध्यान केंद्रित कर रहा है और माइक्रोसॉफ्ट से समर्थन मांगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया।

नडेला ने कौशल बढ़ाने और बुनियादी ढांचे को अगले स्तर तक सुधारने के मुख्यमंत्री के नजरिये की सराहना की और कहा कि इनकी मदद से हैदराबाद दुनिया के शीर्ष 50 शहरों में शामिल हो सकता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय