तेलंगाना सरकार ने ‘फार्मा ग्राम’ के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया वापस ली

तेलंगाना सरकार ने ‘फार्मा ग्राम’ के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया वापस ली

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 10:02 PM IST

हैदराबाद, 29 नवंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में ‘फार्मा ग्राम’ स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया वापस ले ली है, जहां इस महीने की शुरुआत में अधिकारियों पर हमला हुआ था।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार इसके बजाय यहां एक बहुउद्देशीय औद्योगिक पार्क स्थापित करने की योजना बना रही है।

सरकार ने करीब तीन महीने पहले विकाराबाद जिले के निर्वाचन क्षेत्र के लागाचर्ला और पोलेपल्ली गांवों में भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने प्रस्ताव वापस ले लिया।

इसमें कहा गया है कि सरकार ने औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए नए प्रस्ताव बनाए हैं और विकाराबाद जिला अधिकारी ने शुक्रवार को तंदूर के ‘सब-कलेक्टर’ को भूमि अधिग्रहण अधिकारी (एलएओ) नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने 23 नवंबर को कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों पर पुनर्विचार करेगी, लेकिन भूमि अधिग्रहण पर सार्वजनिक सुनवाई के दौरान 11 नवंबर को लागाचर्ला गांव में सरकारी अधिकारियों पर हुए हमले के साजिशकर्ताओं को नहीं बख्शेगी।

उन्होंने कहा था कि कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से एक औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जाएगा, न कि ‘फार्मा सिटी’, जैसा कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडंगल के विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है।

अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 20 से अधिक लोगों में पूर्व बीआरएस विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं।

बीआरएस ने आरोप लगाया है कि निर्दोष किसानों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इस मामले में मनमानी की।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय