हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 3,500 करोड़ रुपये के निवेश से मुचेर्ला क्षेत्र के मीरखानपेट में अत्याधुनिक डेटा सेंटर परिसर स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू और एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डाटा सेंटर (एसटीटी जीडीसी) के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रूनो लोपेज की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर सिंगापुर में हस्ताक्षर किए गए।
शनिवार को जारी बयान के अनुसार, एआई से लैस डेटा सेंटर परिसर में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां होंगी, जिनकी लक्षित क्षमता 100 मेगावाट तक होगी। ये प्रौद्योगिकियां भविष्य की वृद्धि के लिए पर्याप्त मापनीयता प्रदान करेंगी। यह देश की सबसे बड़ी डेटा सेंटर परियोजनाओं में से एक होगी।
यह परियोजना देश के डिजिटल परिवर्तन को समर्थन देने के लिए एसटीटी जीडीसी इंडिया की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और वैश्विक प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में तेलंगाना की स्थिति को मजबूत करती है।
इस फैसले का स्वागत करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “मैं एसटीटी ग्लोबल को इस निर्णय के लिए बधाई देता हूं। हैदराबाद जल्द ही डेटा सेंटर की राजधानी के रूप में उभरेगा।”
लोपेज ने कहा, “हमें तेलंगाना में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने का मौका मिला है। अपनी प्रगतिशील नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकीय नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ तेलंगाना ने दीर्घकालिक डिजिटल पहलों में लगातार नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम