नईदिल्ली: Tecno Camon 19 Smaartphone : और Camon 19 Neo जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। मोबाइल को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर चुकी है। ये भारत के लिए मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा।
बता दें कि Camon 19 सीरीज़ को पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि Camon 19 में कई मॉडल्स के आने की उम्मीद है। वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स Camon 19, Camon 19 Neo Camon 19 Pro और Camon 19 Pro 5G आ सकते हैं।
Read More: पत्नी की मौत के बाद पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया ये काम, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
पिछले माह इस फोन को कंपनी ने बांग्लादेश में लॉन्च किया था। जिसके बाद अब 12 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। बांग्लादेश में इसकी कीमत Camon 19 सीरीज में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए BDT 18,490 यानी कि लगभग 15,700 रुपये थी। भारत में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है।
Read More: राजधानी में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी व नमाज पर प्रतिबंध, आदेश जारी
Camon 19 नियो में 48MP का रियर कैमरा है जो 32MP सेल्फी कैमरा द्वारा समर्थित है। स्मार्टफोन में वही MediaTek Helio G85 चिपसेट है जो Camon 19 स्मार्टफोन में भी दिया गया है। Neo मॉडल को छोड़कर बाकी सभी मॉडल में 64MP का प्राइमरी सेंसर है।