टीसीएस का शेयर करीब छह प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 82,818 करोड़ रुपये बढ़ा

टीसीएस का शेयर करीब छह प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 82,818 करोड़ रुपये बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर शुक्रवार को करीब छह प्रतिशत मजबूत हुआ।

दिसंबर तिमाही का शुद्ध मुनाफा 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

बीएसई में यह शेयर 5.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,265.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 6.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,296.80 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में यह 5.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,265 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 82,818.03 करोड़ रुपये बढ़कर 15,43,313.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में गिरावट बीच सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रही।

अन्य आईटी शेयरों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो तेजी के साथ बंद हुए।

बीएसई आईटी सूचकांक 2.65 प्रतिशत चढ़ा।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई मानक सूचकांक 241.30 अंक गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 95 अंक गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘टीसीएस के नतीजे संकेत देते हैं कि आईटी क्षेत्र में मजबूती बनी रहेगी।’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण