टीसीएस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 04:42 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 04:42 PM IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता टीसीएस का जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे की जानकारी शेयर बाजारों को दी।

टीसीएस ने एक साल पहले की समान तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है। जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था।

दिग्गज आईटी कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

टीसीएस का कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था।

बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.56 प्रतिशत गिरकर 4,228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय