एक्जो नोबेल इंडिया को 46 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस

एक्जो नोबेल इंडिया को 46 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:04 PM IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) पेंट बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया को कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कर अधिकारियों से दो कारण बताओ नोटिस मिले हैं। नोटिस में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) खारिज किये जाने और कर बकाया मद में कुल 46 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 26 नवंबर, 2024 को कर्नाटक जीएसटी विभाग से कारण बताओ नोटिस मिला। इसमें अप्रैल, 2020 से मार्च, 2021 की अवधि के लिए आईटीसी खारिज किये जाने और बकाया कर मद में 44.5 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। कुल राशि में 24 करोड़ रुपये का कर, 15.75 करोड़ रुपये ब्याज और 4.8 करोड़ का रुपये का जुर्माना शामिल है।

कंपनी ने एक अलग सूचना में कहा कि उसे 25 नवंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग से भी कारण बताओ नोटिस मिला है। इसमें अप्रैल, 2020 से मार्च, 2021 की अवधि के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट को अस्वीकृत किये जाने और बकाया कर मद में 1.92 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। इसमें 1.75 करोड़ रुपये का कर और 17.47 लाख रुपये का जुर्माना शामिल है।

कंपनी ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में ‘संबंधित अधिकारियों के समक्ष’ अपना पक्ष रखने का विकल्प दिया गया है। वह निर्धारित समय के भीतर इसका जवाब देने की प्रक्रिया में है।

भाषा रमण अजय

अजय