टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 162.03 करोड़ रुपये |

टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 162.03 करोड़ रुपये

टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 162.03 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 18, 2024 / 05:54 PM IST, Published Date : July 18, 2024/5:54 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 15.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162.03 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शुद्ध लाभ में यह गिरावट अधिक खर्चों के कारण हुई है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 191.53 करोड़ रुपये था।

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आमदनी 1,268.97 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,257.53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसका कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 1,072.33 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,035.42 करोड़ रुपये था।

टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वारेन हैरिस ने कहा, “समूचे बाजार की स्थिति अनुकूल बनी हुई है क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र सॉफ्टवेयर-परिभाषित उत्पादों और सेवाओं, और स्मार्ट विनिर्माण में चल रहे निवेश के माध्यम से खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि चालू तिमाही से उसके सेवा कारोबार की क्रमिक राजस्व वृद्धि में तेजी आएगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)